img

Up Kiran, Digital Desk: फुटबॉल के जादूगर लिओनेल मेसी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो इस साल दिसंबर में भारत आ रहे हैं. 14 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मेसी एक बार फिर भारतीय ज़मीन पर अपना जलवा बिखेरेंगे.वह 'गोट टूर ऑफ इंडिया 2025' में हिस्सा लेने के लिए यहाँ आ रहे हैं

यह टूर सिर्फ़ फुटबॉल तक ही सीमित नहीं रहेगा. बताया जा रहा है कि मेसी चार शहरों का दौरा करेंगे, जहाँ खेल के साथ-साथ संगीत, संस्कृति और फैंस के साथ जुड़ने का भी मौका मिलेगा.

भारत एक बहुत ही ख़ास देश है" - मेसी

इस दौरे को लेकर मेसी भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. भारत एक बहुत ही ख़ास देश है और 14 साल पहले की मेरी यहाँ से बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं - फैंस कमाल के थे." उन्होंने आगे कहा, “भारत फुटबॉल को लेकर जुनूनी देश है और मैं इस खूबसूरत खेल के प्रति अपने प्यार को साझा करते हुए फैंस की नई पीढ़ी से मिलने के लिए उत्सुक हूँ.”

आपको बता दें कि आयोजकों ने इस टूर की जानकारी अगस्त में ही दे दी थी, और अब खुद मेसी के इस पर मुहर लगाने से भारतीय फैंस का उत्साह चरम पर पहुँच गया है.