
बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया के ज़रिए रिश्तों के बदलते रूप और समाज की पारंपरिक सोच को एक बार फिर बहस के केंद्र में ला खड़ा किया है। ये कहानी है मधुबनी जिले की पूजा कुमारी की है। वो दो बच्चों की मां है और फेसबुक के जरिए एक युवक से प्रेम कर कोर्ट मैरिज कर ली। अब उसका पहला पति दोनों बच्चों में से एक को वापस मांग रहा है और नई जिंदगी शुरू करने पर उसे और उसके प्रेमी को धमकियां मिल रही हैं।
पूजा कुमारी की शादी दरभंगा जिले के हनुमाननगर के रमेश राम से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए एक पांच साल का बेटा और एक साल का छोटा बच्चा। पूजा बताती हैं कि रमेश सूरत में मजदूरी करता है, मगर बीते तीन वर्षों से उसने न तो पैसे भेजे और न ही संपर्क रखा।
इस अकेलेपन और उपेक्षा के दौर में पूजा की मुलाकात फेसबुक पर अनिल सहनी नाम के युवक से हुई। बातचीत शुरू हुई दोस्ती गहरी हुई और फिर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं।
कमरे में बंद किया गया, फिर बेटे को लेकर भागी
पूजा के अनुसार, जब सास-ससुर को फेसबुक प्रेम के बारे में पता चला तो उन्होंने पूजा को 10 दिनों तक कमरे में बंद करके रखा। पति ने भी तलाक देने से इनकार करते हुए कहा कि किसी तरह पूजा छोटे बेटे को लेकर वहां से भाग निकली और अनिल सहनी से कोर्ट मैरिज कर ली। अब दोनों सहजीवन में रह रहे हैं और पूजा अपनी नई जिंदगी को लेकर आशान्वित है, मगर ये राह उतनी आसान नहीं।
पूजा का कहना है कि उसके पहले पति रमेश राम ने अब धमकियां देनी शुरू कर दी हैं और बच्चों को छीनने की धमकी दे रहा है। मैंने रमेश से पहले ही कह दिया था कि हम तलाक चाहते हैं, मगर वो सिर्फ बच्चा चाहता है। वो मुझे और अनिल को जान से मारने की धमकी देता है।
अब पूजा और अनिल ने कमतौल थाना पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।