_1180342780.png)
Up Kiran, Digital Desk: लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को लंबे समय से अश्लील मैसेज और फोन कॉल्स से परेशान करने वाले आरोपी महेश तिवारी (41) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि बस्ती निवासी महेश तिवारी पिछले कई महीनों से उनके पीछे पड़ा हुआ था। वह दिन-रात लगातार कॉल करता और हजारों आपत्तिजनक संदेश भेजता। डॉक्टर के मुताबिक, स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि आरोपी कभी अस्पताल तो कभी घर तक पीछे आने लगा।
लगातार धमकी और उत्पीड़न
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रोज़ाना 1000 से ज्यादा बार कॉल करता और अब तक करीब 5000 अश्लील मैसेज भेज चुका है। बार-बार नंबर ब्लॉक करने और फोन बंद करने के बावजूद तिवारी नए नंबर से कॉल करता रहा। लगातार होते उत्पीड़न से डॉक्टर तनाव में रहने लगीं और उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित होने लगी।
पहली शिकायत और पुलिस की लापरवाही
जानकारी के मुताबिक, 12 मई को परेशान होकर डॉक्टर ने 1090 वीमेन पावर लाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय आरोपी को पकड़ा तो गया, लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। डॉक्टर का आरोप है कि अगर उसी समय सख्त कार्रवाई होती तो स्थिति इतनी खतरनाक न बनती। चेतावनी के बाद महेश तिवारी का रवैया और आक्रामक हो गया।
अस्पताल से घर लौटते समय पीछा
19 अगस्त की शाम आरोपी ने हद तब कर दी जब ओपीडी का काम खत्म कर अपार्टमेंट लौट रही डॉक्टर का उसने पीछा किया। लिफ्ट का इंतजार करते समय अचानक वही व्यक्ति उनके सामने आ खड़ा हुआ। घबराकर डॉक्टर ने शोर मचाया, जिस पर मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड तुरंत हरकत में आए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तारी और आगे की जांच
विभूतिखंड थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने कितने अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल कर महिला को परेशान किया और क्या इस उत्पीड़न में किसी और की संलिप्तता थी।
--Advertisement--