Up Kiran, Digital Desk: सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल अब महंगा पड़ रहा है। एक छोटा सा ट्वीट या पोस्ट आपको सीधे थाने तक ले जा सकता है। ताजा मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आया है जहां साइबर क्राइम पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया क्योंकि उसने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट से लगातार नफरत भरे और समाज तोड़ने वाले मैसेज डाले थे।
युवक का नाम अर्शदीप सिंह सैनी है। उसका अकाउंट @the_lama_singh काफी पुराना था। फरवरी 2019 से ये प्रोफाइल चल रही थी और इसके करीब 13 हजार फॉलोअर्स भी हो चुके थे। लेकिन अब यही फॉलोअर्स उसकी मुसीबत का सबब बन गए। पुलिस जांच में पता चला कि ये शख्स जानबूझकर सिख हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपस में लड़ाने वाली बातें लिखता था।
पंजाब के संवेदनशील मसलों पर भी वो बेहद उग्र और भड़काऊ कमेंट करता रहता था। जनसंख्या परिवर्तन विचारधारा और धार्मिक मुद्दों पर उसकी हर पोस्ट आग में घी डालने जैसी थी। साइबर सेल का कहना है कि ये सब “सोची-समझी साजिश” के तहत किया जा रहा था ताकि समाज में तनाव पैदा हो।
28 नवंबर 2025 को पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए FIR नंबर 64 दर्ज कर दी। मामला भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत दर्ज हुआ है। अब आरोपी की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
पंजाब पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर नफरत गलत अफवाह और समाज को बांटने वाली हरकतों पर अब जीरो टॉलरेंस रहेगा। चाहे कितना भी बड़ा अकाउंट हो सख्त कार्रवाई होगी।
_1559593974_100x75.jpg)
_1611839010_100x75.jpg)

_334224204_100x75.jpg)
_1565262486_100x75.jpg)