img

Madan Dilawar: भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने चेचट के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Mahatma Gandhi Government Higher Secondary School) में जनसुनवाई (public hearing) की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं। घाटोली के निवासी रामकुमार दास ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि मैं हनुमान मंदिर का पुजारी हूं और घाटोली में गौशाला चलाता हूं। गांव का सरपंच दिनेश तिवारी मुझे बार-बार चेतावनी दे रहा है कि 2 लाख रुपए दो, नहीं तो गोशाला बंद करवा दूंगा।

ये सारी बात सुन मंत्री ने आनन फानन चेचट पुलिस थाने के थानाधिकारी को आरोपी के विरुद्ध एक्शन लेने के आदेश दिए।

जनसुनवाई (public hearing) के दौरान मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने घोषणा की कि चेचट संस्कृत महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए और नाला निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि चेचट में नए महाविद्यालय का शुभारंभ इसी सत्र से हो चुका है, जिसमें विद्यार्थियों का प्रवेश और अध्ययन प्रारंभ हो गया है।

खैराबाद ब्लॉक में पशुपालन विभाग द्वारा 13 नए पशु उपकेंद्रों की स्थापना की जाएगी। मंत्री ने बताया कि ग्राम खीमच, खंभकोट, लखरिया, असकली, डोलियों, कल्याखेड़ी, खेड़ली, सालेड़ा खुर्द, हरियाखेड़ी, देवली खुर्द, झिरी, कुदायला और मंडा में एक-एक नए पशु उपकेंद्र जल्द शुरू होंगे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने बताया कि रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में वर्तमान में 19 करोड़ 65 लाख 85 हजार रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं। जल्द ही 7 करोड़ रुपए के और विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रामगंज मंडी विधानसभा में स्कूलों में हो रहे कार्य अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में अधिक हैं, कुल 68 स्कूलों में निर्माण कार्य चल रहे हैं या शुरू होने वाले हैं।
 

--Advertisement--