img

Up Kiran, Digital Desk:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बड़ा संदेश देते हुए कहा कि माफिया किसी का सगा नहीं होता, वह हर गरीब को अपना शिकार बनाता है।  उन्होंने यह बात लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बने 72 फ्लैटों की चाबी सौंपते हुए कही। 

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि आज के पावन दिन पर, मैं एक कुख्यात माफिया के चंगुल से मुक्त कराई गई जमीन पर बने घरों के आवंटन कार्यक्रम में यहां मौजूद हूं।उन्होंने कहा कि आज जब गरीबों को माफिया की जमीन पर अपना घर मिल रहा है तो माफिया की आत्मा भी कांप रही होगी।

गरीबों को मिला पॉश इलाके में अपना घर

सरकार की यह पहल उस 'जीरो टॉलरेंस' नीति का हिस्सा है जिसके तहत माफियाओं के अवैध कब्जों को ध्वस्त कर उस जमीन का इस्तेमाल जनकल्याण के लिए किया जा रहा है।  लखनऊ के हजरतगंज जैसे महंगे इलाके में ये फ्लैट 'सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना' के तहत बनाए गए हैं।  इन 72 EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैटों का आवंटन मंगलवार को लॉटरी के जरिए किया गया, जिसके लिए लगभग 8,000 लोगों ने आवेदन किया था।

लगभग 2,322 वर्ग मीटर में फैले इस कॉम्प्लेक्स में तीन ब्लॉक हैं और हर फ्लैट का एरिया 36.65 वर्ग मीटर है।  इन फ्लैटों में बिजली, पानी, टू-व्हीलर पार्किंग और पार्क जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

पहले माफिया की जमीन पर बनती थी कब्र, अब गरीबों का महल

सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारें माफिया की समर्थक थीं और गरीबों की जमीनों पर माफियाओं को कब्जा करने देती थीं। उन्होंने कहा कि पहले माफिया गरीबों और व्यापारियों की जमीनों पर कब्जा करते थे, लेकिन अब सरकार माफिया की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उस पर गरीबों के लिए आशियाने बना रही है।

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा, माफिया हटाए जाएंगे और गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोई भी माफिया प्रदेश में सिर न उठा सके। [ 3 ] यह कार्यक्रम सरकार के उस संकल्प को दिखाता है, जहां कभी माफिया का खौफ था, आज वहां गरीबों के सपनों का घर खड़ा है।