Maharajganj News: राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य मिशन के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा की तरफ से राम कुमार इंटर कॉलेज, पनियरा में मुख एवं दंत रोग संबंधी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आदिदेव कश्यप एवं उनकी टीम ने किया।
शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की जांच की गई, जिनमें से 45 छात्राओं को विशेष उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने छात्रों को मुख और दंत रोगों की रोकथाम एवं देखभाल के प्रति जागरूक किया तथा सही खानपान और स्वच्छता पर जोर दिया।
प्रभारी चिकित्सक आदिदेव कश्यप ने बताया कि दांतों की सही देखभाल करने से न केवल आप मजबूत और सफेद दांत पा सकते हैं, बल्कि दंत रोगों से भी बच सकते हैं। नियमित रूप से दंत स्वच्छता अपनाकर दात की बीमारी से बच सकते है।
इस दौरान मौजूद रहे छात्र/ छात्राओं सही विद्यालय के अध्यापक व स्वास्थ्य कर्मी।