_582215291.png)
बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से चयनित 51389 शिक्षकों का पदस्थापन अगले सप्ताह किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार तक पदस्थापन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और सोमवार से ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारंभ कर देंगे।
स्टूडेंट ऑफ द वीक योजना क्या
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात-हर शनिवार' कार्यक्रम के दौरान इस पहल की जानकारी दी। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि 'टीचर ऑफ द मंथ' योजना की तर्ज पर अब छात्रों के लिए भी 'स्टूडेंट ऑफ द वीक' योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत हर सप्ताह चयनित छात्र-छात्राओं को 'स्टूडेंट ऑफ द वीक' का बैज दिया जाएगा जो पूरे सप्ताह उनके पास रहेगा। जल्द ही इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।
नई पहलें: नामांकन और अंग्रेजी शिक्षा में सुधार
शिक्षा विभाग ने यह भी घोषणा की है कि 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही पास होने वाले विद्यार्थियों का 11वीं कक्षा में उसी विद्यालय में औपबंधिक नामांकन कर लिया जाएगा। यदि कोई छात्र विशेष परिस्थिति में अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है तो उसे यह सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अलावा अंग्रेजी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए विशेष पाठ्यपुस्तकें तैयार की जा रही हैं। इन पुस्तकों में बाएं पन्ने पर पाठ हिंदी में और दाएं पन्ने पर वही पाठ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा ताकि छात्रों को द्विभाषीय रूप से विषयवस्तु समझने में मदद मिल सके।
भवन निर्माण और सुविधाओं में तेजी
राज्य के सभी विद्यालयों की चहारदिवारी का निर्माण कार्य अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। जुलाई तक विद्यालयों में लैब फर्नीचर और लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी पूरी कर ली जाएगी। जहां एक ही परिसर में एक से अधिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं उन्हें मर्ज करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है ताकि शैक्षणिक संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके।
--Advertisement--