Up Kiran, Digital Desk: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान भाजपा ने अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया। 34 पदाधिकारियों की इस सूची में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण दिख रहा है। क्षेत्रीय संतुलन के साथ सक्रिय कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है।
पुराने चेहरे बरकरार, नए को मौका
उपाध्यक्ष पद पर नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच और डॉ. ज्योति मिर्धा को फिर से जगह मिली। पार्टी ने इन तीनों पर भरोसा जताकर संगठन में स्थिरता का संदेश दिया है। वहीं महामंत्रियों की संख्या 5 से घटाकर 4 कर दी गई। इसमें सिर्फ श्रवण सिंह बगड़ी ही रिपीट हुए हैं। कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी और मिथिलेश गौतम नए महामंत्री बने।
इन दिग्गजों की हुई छुट्टी
नई लिस्ट से कई बड़े नाम गायब हैं। तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व सांसद सीआर पाटिल और मोतीलाल मीणा जैसे नेता बाहर हो गए। इसके अलावा विधायक जितेंद्र गोठवाल, सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भडाणा भी लिस्ट में नहीं हैं। इन नामों का बाहर होना पार्टी के अंदर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
युवाओं और मोर्चा नेताओं को मिला प्रमोशन
भाजपा ने इस बार युवा और जमीन से जुड़े नेताओं को आगे ला रही है।
- भूपेंद्र सैनी और मिथिलेश गौतम को मंत्री से महामंत्री बनाया गया।
- एससी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भी अब महामंत्री हैं।
- एसटी मोर्चा अध्यक्ष नारायण मीणा को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिली।
संदेश साफ: परफॉर्मेंस ही मायने रखेगी
नई कार्यकारिणी से भाजपा ने साफ कर दिया है कि अब सिर्फ चेहरा नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और संगठन के प्रति समर्पण देखा जाएगा। कई पुराने दिग्गजों को बाहर कर युवा नेतृत्व को मौका देकर पार्टी 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है।
_1622118464_100x75.jpg)
_999123589_100x75.jpg)
_1521080112_100x75.png)
_1988259128_100x75.png)
_1359888858_100x75.jpg)