दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सियासी चर्चाएं जारी हैं। इसी बीच बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि ऐसा ही नजारा पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल सकता है।
बता दें कि पिछले 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अफसरों की टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। तलाशी के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि राज्य में भी दिल्ली जैसा दृश्य दिखाई दे सकता है।
तृणमूल कांग्रेस ने मजूमदार के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह का बयान लोकसभा चुनाव में BJP के हारने के डर को दर्शाता है। मजूमदार ने कहा कि बीते महीने झारखंड में CM हेमंत सोरेन को अरेस्ट किया गया।
अब दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को भी अरेस्ट किया गया है। यह केवल दिखाता है। यदि आप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो CM होने के बाद भी आपको किसी तरीके की छूट नहीं मिल जाती। पश्चिम बंगाल में भी बीते कई वर्षों में भ्रष्टाचार के इसी तरह के आरोप सामने आए हैं। इस बार TMC ने आरोप लगाया है कि BJP विपक्ष को आतंकित करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, हार के डर से BJP किसी भी हथकंडे का इस्तेमाल कर सत्ता में बने रहने के लिए हताश है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इस ओर संकेत करती है। बंगाल में भी BJP राजनीतिक प्रतिशोध के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
--Advertisement--