img

Up Kiran, Digital Desk: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड बने, जिनमें बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा।

बेन स्टोक्स की लीजेंड्री क्लब में एंट्री

बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट मैच में एक अलग ही मुकाम हासिल किया। पहले पारी में उन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए और बाद में शतक जड़कर केवल पांचवें कप्तान बने जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट हॉल दोनों किए। इससे पहले यह कारनामा इमरान खान (1983), मुश्ताक मुहम्मद (1977), गैरी सोबर्स (1966) और डेनिस एटकिंसन (1955) ने किया था।

बुमराह ने इंग्लैंड में भारतीय रिकॉर्ड बराबर किया

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के रूप में ईशांत शर्मा के साथ 51 विकेटों की बराबरी कर ली। हालांकि, इस मैच में उन्होंने पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए, लेकिन दो विकेट लेकर टीम के लिए अहम योगदान दिया।

राहुल-गिल की बड़ी साझेदारी

शुभमन गिल और केएल राहुल ने 0 पर 2 विकेट गिरने के बाद 174 रनों की साझेदारी कर भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1977-78 में मोहिंदर अमरनाथ और गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 रनों की साझेदारी की थी।

केएल राहुल ने गावस्कर के बाद 500+ रन बनाने का कारनामा दोहराया

केएल राहुल विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ओपनर बने। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 508 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड केवल सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1979 में इंग्लैंड में 542 और 1971 में वेस्टइंडीज में 774 रन बनाए थे।

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने आठ पारियों में 99.57 की औसत से तीन शतक और एक अर्धशतक लगाकर कुल 697 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 की घरेलू सीरीज में 655 रन बनाए थे।

--Advertisement--