
Up kiran,Digital Desk : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मिशन 2027 की तैयारी तेज करते हुए संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। अब तक दो मंडल प्रभारियों की देखरेख में काम हो रहा था, लेकिन शुक्रवार को मायावती ने चार नए मुख्य मंडल प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिससे संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।
नए मंडल प्रभारियों की नियुक्ति
कन्नौज से पूर्व एमएलसी नौशाद अली, आगरा के विक्रम सिंह जाटव, अलीगढ़ के अरविंद कुमार आदित्य, और कासगंज के अनिल कुमार बघेल को अलीगढ़ मंडल का मुख्य प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा अर्जुन स्वामी और छत्रपति शिवाजी निमकर को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जो ज़िला स्तर पर संगठन की गतिविधियों को देखेंगे।
बैठक के दौरान आया आदेश
संगठन में फेरबदल की सूचना उस समय आई जब अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित कैलाश अपार्टमेंट पर जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में विधानसभा स्तर पर बूथ और सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की जा रही थी। उसी समय आगरा से आए नौशाद अली ने अतरौली विधानसभा के गांव मदापुर में जाकर बूथ कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए।
स्थानीय स्वागत और नई रणनीति
बाद में कार्यकर्ताओं ने नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मदापुर गांव में जाकर बैठक की। इस बैठक में बूथ स्तर की टीम का गठन किया गया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों, साथ ही अनुसूचित जातियों, पिछड़ों, युवाओं और किसानों के लिए बसपा के संघर्ष की जानकारी दी गई।
मायावती की यह रणनीति साफ़ इशारा कर रही है कि बसपा 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर से तैयारी में जुट गई है और संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
--Advertisement--