Up Kiran, Digital Desk: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आज उच्च माध्यमिक यानी 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस साल भी लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए बाज़ी मार ली है। मेदिनीपुर के रहने वाले आदित्य नारायण जना ने 98% मार्क्स के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है, वहीं प्रीतम बल्लभ 97% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं।
जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, टॉपर्स के घरों में जश्न का माहौल बन गया। मीडिया से बात करते हुए टॉपर आदित्य नारायण ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि वह हर दिन नियमित रूप से पढ़ाई करते थे और कभी भी ख़ुद पर दबाव नहीं बनने दिया।
कैसा रहा इस साल का रिजल्ट?
इस साल का रिजल्ट पिछले साल के मुक़ाबले काफ़ी अच्छा रहा है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस बार ज़्यादातर बच्चों ने अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की है, जो यह दिखाता है कि कोरोना काल के बाद शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।
जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की ज़रूरत पड़ेगी।
मेहनत और लगन की मिसाल: आदित्य और प्रीतम की यह कामयाबी उन लाखों छात्रों के लिए एक प्रेरणा है जो बड़ी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यह साबित करता है कि अगर पूरी लगन और सही प्लानिंग के साथ मेहनत की जाए, तो कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं है। फिलहाल, सभी की नज़रें अब इन टॉपर्स के भविष्य पर टिकी हैं कि वे आगे चलकर किस क्षेत्र में देश का नाम रोशन करते हैं।

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)