img

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद बारिश होगी और उसके बाद टेम्परेचर में गिरावट आएगी। उत्तराखंड में बीते कल को मौसम के अलग-अलग रंग दिखे। चमोली जनपद में भारत-चीन सरहद से सटी नीती घाटी में जहां खूब बर्फबारी हुई। वहीं,चकराता क्षेत्र में ओले पड़े। इसके साथ साथ देहरादून सहित उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बीते कल को बूंदाबांदी हुई।

जानकारी के अनुसार, मंडे को पूरी नीती घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। संडे देर रात से क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई थी, कल सवेरे 8.30 बजे बर्फ गिरी। हालांकि नीती घाटी के ज्यादातर गांवों के लोग सर्दियों के मद्देनजर निचले क्षेत्रों में अपने शीतकालीन प्रवास स्थलों पर चले गए हैं, पर घाटी में मौजूदा वक्त में सेना और आईटीबीपी के जवान, बीआरओ के कर्मचारी और श्रमिक रह रहे हैं।

गांव मलारी में करीबन 40 श्रमिक अभी भी सड़क निर्माण में लगे हुए हैं, जो ठेकेदारों के अंडर में कार्य कर रहे हैं। मलारी गांव में कई स्थानीय गांव के लोग अभी रुके हुए हैं। दूसरी तरफ जौनसार बावर में सोमवार को दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र में पड़ रही सर्दी में बढ़ोतरी हो गई। चकराता में अधिकतम टेम्परेचर 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम टेम्परेचर एक डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की फुल्की वर्षा हो सकती है। अन्य शहरो में मौसम शुष्क रहेगा। यूएसनगर, हरिद्वार शहरों में सवेरे के वक्त कोहरा छाया रह सकता है।

 

--Advertisement--