img

बजट पेश होने के सिर्फ 48 घंटों में देश की आम जनता को करारा झटका लगा है. देश के सबसे बड़े दूध वितरक अमूल ने अपने दूध के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल कंपनी की ओर से जारी बयान में कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी गई है और नई दरें आज से यानी 3 फरवरी से लागू हो जाएंगी.

कंपनी की जानकारी के अनुसार, अब 'अमूल' दूध का आधा लीटर बैग 27 रुपए में मिलेगा। एक लीटर दूध के लिए 54 रुपए। 'अमूल गोल्ड' यानी फुल क्रीम दूध का आधा लीटर का पैकेट अब 33 रुपए में मिलेगा। तो एक लीटर के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे।

अमूल गाय के एक लीटर दूध की प्राइस अब बढ़कर 56 रुपए हो गई है। तो आधा लीटर दूध के लिए 28 रुपए देने पड़ते हैं। A2 भैंस का दूध अब 70 रुपए प्रति लीटर की प्राइस पर उपलब्ध होगा।