चावल की खुदरा कीमत बढ़ने के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार आज से बाजार में 'भारत चावल' लाने जा रही है। ये सब्सिडी वाला चावल 5 किलो और 10 किलो की पैकिंग में उपलब्ध होगा और सिर्फ 29 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चावल की खुदरा कीमत में एक साल में लगभग 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बीच सस्ते भारत दाल और भारत आटा के बाद अब केंद्र सरकार बड़ी राहत देते हुए भारतीय चावल बेचने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज 6 फरवरी 2024 को दिल्ली में भारत राइस को कर्तव्य पथ पर लॉन्च करेंगे।
भारतीय चावल की बिक्री के पहले चरण में, भारतीय खाद्य निगम (FCI) दो सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के साथ 5 लाख टन चावल बेचेगा। उपभोक्ताओं को धान 5 एवं 10 किलो की पैकिंग में बेचा जायेगा। साथ ही इसकी कीमत 29 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई है।
--Advertisement--