img

Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के अजमेर शहर से एक ऐसी खबर आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एक मां ने अपनी ही तीन साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहला देने वाली वारदात अजमेर की आना सागर झील की है, जहां महिला ने मासूम को झील में फेंक कर मार डाला।

पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम अंजलि उर्फ प्रिया सिंह है, जो मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। वह इन दिनों अजमेर में अपने प्रेमी अकलेश गुप्ता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अंजलि अपनी बेटी को अपने अलग हुए पति के साथ छोड़ चुकी थी, लेकिन हाल ही में उसे फिर से अपने साथ ले आई थी।

CCTV से खुला राज

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने बजरंग गढ़ चौराहे के पास महिला को देर रात संदिग्ध हालत में घूमते देखा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी बेटी गुम हो गई है। जब पुलिस ने उसे नियंत्रण कक्ष ले जाकर इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, तो सच्चाई सामने आ गई।

फुटेज में देखा गया कि अंजलि रात 10 बजे से 1:30 बजे तक बच्ची के साथ थी। इसके बाद वह आना सागर चौपाटी के उस हिस्से में गई, जहां सुरक्षा रेलिंग नहीं है। यहीं पर उसने बच्ची को पहले सुलाया और फिर झील में धकेल दिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

गहन पूछताछ में अंजलि ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वारदात के बाद उसने अपने प्रेमी अकलेश को बुलाया और पूरी बात बताई। शव को झील से बरामद कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि अंजलि अपनी बेटी को बोझ समझने लगी थी, क्योंकि वह उसके प्रेम संबंधों में रुकावट बन रही थी। वाराणसी में उसके पति ने पहले ही अंजलि की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।