img

क्या अफजाल अंसारी को टिकट देगी अखिलेश यादव? लोकसभा इलेक्शन में गाजीपुर सीट से मुख्तार के भाई को लड़ा सकती है समाजवादी पार्टी। माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी के साथ अखिलेश यादव की फोटो दिखेगी तो हर किसी के जेहन में एक ही ख्याल आएगा और वो ये कि क्या 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव एक दावेदार तैयार कर रहे हैं।

दरअसल बसपा सांसद अफजाल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी के निकाह में सपा चीफ अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव, विधायक जयकिशन साहू, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव समेत तमाम सपा नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम की फोटो खुद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझआ की है।

इसके बाद अंदाजा लगाया जाने लगा कि इतनी नजदीकी तो तभी नजर आती है जब मामला पक्का हो गया हो। सियासी कुनबों में इलेक्शन जीतने के बाद से ही यह चर्चा जोरों पर थी कि अफजाल अंसारी भले ही बसपा के टिकट पर जीते हों, पर दिल उनका समाजवादी पार्टी के प्रति झुकाव में है। इसकी प्रतिक्रिया बसपा नेताओं ने भी दी थी और यह बात आलाकमान तक भी पहुंची थी। पर वक्त बदलने के साथ अफजाल अंसारी ईडी के शिकंजे में फंस गए। कोर्ट कचहरी के चक्कर लगने लगे।

तत्पश्चात, गैंगस्टर एक्ट में उन्हें चार साल की सजा हो गई और वो जेल गए। जिसके बाद उनकी सांसदी चली गई। जमानत के बाद उन्होंने सजा के विरूद्ध हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने भी गैंगस्टर के फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद अफजाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अफजाल अंसारी को राहत दे दी। ये रिहाई 90 दिन बाद यानी कि करीब तीन महीने बाद हुई थी। अब जबकि लोकसभा इलेक्शन में भी तीन महीने का ही वक्त बाकी है तो सियासी दल अपने सारे जोड़ समीकरण बैठाने में जुटी हैं। 

--Advertisement--