Up Kiran, Digital Desk: डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (NTRUHS) से जुड़े सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे एमबीबीएस छात्रों के लिए एक अच्छी ख़बर है. यूनिवर्सिटी ने कुछ छात्रों को ₹10,600 की यूनिवर्सिटी फीस के भुगतान से छूट देने का फैसला किया है.
यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार, डॉ. वी. राधिका रेड्डी ने रविवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
किसे मिलेगा इस छूट का फ़ायदा: यह छूट उन छात्रों के लिए है जो MBBS कोर्स 2025-26 बैच में हैं और जिनकी एडमिशन प्रक्रिया कुछ इस तरह रही है:
जिन छात्रों को पहले डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटा (State Quota) के तहत सीट मिली थी.
और बाद में, उन्होंने उसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत एडमिशन ले लिया.
आसान शब्दों में, अगर आपका एडमिशन पहले स्टेट कोटा से हुआ और बाद में आपने ऑल इंडिया कोटा के तहत उसी कॉलेज में ज्वाइन किया, तो आपको ₹10,600 की यूनिवर्सिटी फीस दोबारा देने की ज़रूरत नहीं है.
कैसे मिलेगी यह छूट: रजिस्ट्रार ने बताया कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए पात्र छात्रों को अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को एक अनुरोध पत्र (Request Letter) देना होगा. इस पत्र के साथ, उन्हें अपने स्टेट कोटा और ऑल इंडिया कोटा, दोनों के एडमिशन अलॉटमेंट ऑर्डर की कॉपी भी लगानी होगी.
एक ज़रूरी बात: डॉ. रेड्डी ने यह भी साफ़ किया है कि यह छूट सख़्ती से सिर्फ़ डॉ. एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े सरकारी मेडिकल कॉलेजों पर ही लागू होगी.
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)