
weather warning: राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सूरज की तपिश ऐसी कि पारा आसमान छू रहा है और मौसम विभाग ने अगले चार पांच दिनों तक शुष्क मौसम के साथ तापमान में और इजाफे की चेतावनी दी है।
बाड़मेर में पिछले 26 साल का रिकॉर्ड टूट गया है, जहां अप्रैल में पहली बार पारा सामान्य से 6.8 डिग्री ऊपर पहुंचा। यह सवाल अब हर किसी के मन में है कि क्या ये गर्मी जलवायु परिवर्तन का नतीजा है या फिर कुदरत का एक नया इम्तिहान।
हीटवेव की चेतावनी, 22 जिलों में पारा 40 के पार
मौसम विशेषज्ञों ने बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में हीटवेव की आशंका जताई है, जहां तापमान 42-44 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं, 7 से 9 अप्रैल के बीच उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है। राजस्थान के 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा चुका है। जयपुर में रविवार को पारा 40.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री ऊपर है।
आपको बता दें कि अगले चंद दिन राजस्थान के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होंगे। गर्मी की यह लहर न सिर्फ लोगों की सहनशक्ति की परीक्षा ले रही है, बल्कि सरकार और प्रशासन की तैयारियों को भी कठघरे में खड़ा कर रही है। फिलहाल, सूखी हवाएं और तपता सूरज ही राजस्थान की कहानी बयां कर रहे हैं।