छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जनपद में आज नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में धमाका हो गया। नारायणपुर एसपी ने बताया कि इस धमाके में एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया।
नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि घटना रविवार सुबह करीब सात बजे ओरछा थाना क्षेत्र के बटुम गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर ओरछा पुलिस थाने में नक्सलियों के बैनर लगे होने की सूचना मिलने के बाद सीएएफ की एक टीम ने गश्त शुरू की थी.
आपको बता दें कि इससे पहले 25 फरवरी को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जिला रिजर्व फोर्स के तीन जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य जख्मी हो गए थे. मुठभेड़ 25 फरवरी की सुबह जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई थी। बताया जाता है कि जब जवान सर्च मिशन पर थे, तभी ताबड़तोड़ गोलीबारी हो गई। इससे पहले 20 फरवरी को राजनांदगांव में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
--Advertisement--