highest paid CEO: अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ से पूछें और आप संभवतः सुंदर पिचाई या सत्या नडेला का नाम लेंगे। लेकिन ये ग़लत है. पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में हैं। हैरानी की बात यह है कि अमेरिका में शीर्ष दस सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में केवल एक भारतीय मूल के सीईओ ने जगह बनाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पालो अल्टो नेटवर्क के सीईओ और चेयरमैन निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में 10वें स्थान पर हैं। डेटा एनालिटिक्स फर्म सी-सूट कॉम्प ने अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची जारी की है।
दो मानदंडों के आधार पर सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ के नामों की दो सूचियां जारी की गईं। न तो भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और न ही माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला इस सूची में जगह बना पाए हैं। वहीं, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के 56 वर्षीय निकेश अरोड़ा ने दोनों लिस्ट में जगह हासिल की है।
बता दें कि अरोड़ा ने प्रौद्योगिकी संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (अब आईआईटी-बीएचयू) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए और बोस्टन कॉलेज से एमएससी की है। 2018 में पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ की भूमिका संभालने से पहले निकेश अरोड़ा ने Google और Softbank Group में भी काम किया है।
--Advertisement--