_1851078871.png)
Up Kiran, Digital Desk: रेलवे विभाग ने राजस्थान की यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह पहल यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर सुनिश्चित करेगी।
जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की नई शुरुआत
नई जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:25 बजे जोधपुर से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम जैसे प्रमुख स्टेशनों पर समय-समय पर रुकेगी। वापसी की ओर दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 3:10 बजे निकलकर रात 11:20 बजे जोधपुर पहुंचती है।
इस ट्रेन का संचालन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन होगा। खास बात यह है कि अब यह यात्रा 8 घंटे में पूरी होगी जबकि पहले 10 से 11 घंटे लगते थे। इससे यात्रियों को काफी समय की बचत होगी।
बीकानेर-दिल्ली की नई तेज गति वाली ट्रेन
बीकानेर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:40 बजे चलती है और लगभग 11:55 बजे दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंचती है। रास्ते में यह रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम जैसे स्टेशनों पर रुकती है। दिल्ली से वापसी ट्रेन शाम 4:45 बजे बीकानेर के लिए रवाना होती है और रात 11:05 बजे पहुंचती है।
यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी। 443 किलोमीटर के इस सफर में अब 6 घंटे लगेंगे, जबकि पहले यह दूरी तय करने में 9 से 10 घंटे लगते थे।
राजस्थान की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को मिलेगा बल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। तेज गति और कम समय में यात्रा संभव होने से व्यापारिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। साथ ही, पर्यटकों के लिए भी राजस्थान आने-जाने का सफर सरल और सुगम हो जाएगा।
रेलवे की यह पहल न केवल यात्रियों के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे प्रदेश की आर्थिक प्रगति और पर्यटन को भी नई उड़ान मिलेगी। कुल मिलाकर राजस्थान की कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है।