img

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से शनिवार को पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल जी7 शिखर सम्मेलन में न्योता भेजेंगे। ट्रूडो ने सवाल को टालते हुए कहा कि मैं कनाडा के लोगों की इच्छा की तारीफ करता हूं, जिसके साथ वे अगले साल होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं।"

जस्टिन ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "इस वर्ष के शेष समय के लिए इटली जी-7 का अध्यक्ष बना रहेगा और मैं प्रधानमंत्री मेलोनी और अपने सभी जी-7 साझेदारों के साथ उन सभी मुद्दों पर काम करने के लिए तैयार हूं, जिन पर हमने बात की है।"

कनाडा ने शनिवार ऐलान किया कि अगला जी7 नेताओं का शिखर सम्मेलन 2025 में कनाडा के कनानैस्किस, अल्बर्टा में आयोजित किया जाएगा। जी7 मुल्कों के समूह में अमेरिका, यूके, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस शामिल हैं।

बता दें कि ट्रूडो का ये बयान शुक्रवार को इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आया है । दक्षिणी इटली के अपुलिया में हुई ये भेंट खालिस्तानी चरमपंथ को लेकर तनावपूर्ण राजनयिक रिश्तों के बीच पहली मुलाकात थी।

बीते साल भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद तब शुरू हुआ था जब ट्रूडो ने कनाडा की धरती पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या में "भारत का हाथ" होने का इल्जाम लगाया था।

--Advertisement--