Up Kiran, Digital Desk: बिहार में नई सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं को ऐसा तोहफा दिया कि हर घर में खुशी की लहर दौड़ गई। अगले पांच साल में पूरे 1 करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। यानी हर चौथे घर में कोई न कोई कमाने वाला होगा।
पहले 50 लाख कर चुके हैं, अब दोगुना करेंगे
2020 से 2025 तक सात निश्चय-2 के तहत 50 लाख युवाओं को पहले ही रोजगार मिल चुका है। अब 2025-30 के बीच दोगुना यानी 1 करोड़ का टारगेट है। नीतीश ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा युवा हैं और इन्हें सही दिशा मिले तो राज्य सबसे तेज भागेगा।
बिहार बनेगा पूर्वी भारत का सिलिकॉन वैली
अब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं, प्राइवेट सेक्टर में भी बंपर मौके आएंगे। डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर पार्क, मेगा टेक सिटी, फिनटेक सिटी और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स बनेंगे। बिहार को वैश्विक बैकएंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस बनाने की पूरी प्लानिंग शुरू हो गई है। बाहर से आने वाले बड़े उद्यमियों और एक्सपर्ट्स से सलाह ली जा रही है।
बंद पड़ी चीनी मिलें फिर चालू होंगी
गांवों के लिए खुशखबरी है कि पुरानी चीनी मिलें फिर से शुरू होंगी और नई मिलें भी लगेंगी। इससे गन्ना किसानों को सीधा फायदा होगा और हजारों लोगों को स्थानीय रोजगार मिलेगा।
AI मिशन से शहर होंगे स्मार्ट और सुंदर
बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन लॉन्च होगा। पटना, गया, भागलपुर जैसे शहरों को नई टेक्नोलॉजी से चमकाया जाएगा। मुख्य सचिव की अगुवाई में हाई लेवल कमेटी आज से ही काम शुरू कर चुकी है।
नीतीश का भरोसा – जो कहते हैं, करते हैं
सीएम ने खुद लिखा कि पिछले कुछ सालों में बिहार में इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़ी है। अब दोगुनी स्पीड से काम होगा। अच्छी सड़कें, बिजली, पानी और ट्रेंड युवा सब तैयार हैं। बस अब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आने बाकी हैं। नीतीश ने कहा – हम जो काम शुरू करते हैं, पूरा करके ही दम लेते हैं।
_2119251327_100x75.png)
_1310378310_100x75.png)
_2008169282_100x75.png)
_107471437_100x75.jpg)
_1077538816_100x75.png)