- श्री वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली के नाम पर फ्रॉड करने वाला पकड़ा गया।
- उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की आवास स्थित सतर्कता टीम ने फ्रॉड को पकड़ा।
लखनऊ, दिनांक 11.12.2025: आज उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से शिष्टाचार भेंट हेतु प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली श्री वीरेंद्र सचदेवा जी का प्रतिनिधि के रूप में आया व्यक्ति दशरथ पाल पुत्र कुंवर पाल कुछ साथियों के साथ लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर पहुँचा था।
इसी दौरान उप मुख्यमंत्री जी की सतर्कता टीम को व्यक्ति पर संदेश हुआ पूछताछ में पता चला कि यह कोई प्रतिनिधि नहीं है एवं त्वरित कार्रवाई कर फ्रॉडिया / धोखाधड़ी करने वाले दशरथ पाल पुत्र कुंवर पाल गांव होड़ी बछेड़ा, थाना दादरी, जनपद गौतमबुद्ध नगर (मोबाइल नंबर 935182282 एवं 9910460655) व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ा गया। प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई कि उपर्युक्त व्यक्ति नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ एवं लखनऊ जैसे अनेकों स्थान पर फ्राड कर चुका है।
भेंट से पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य जी को जानकारी मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति, स्वयं को प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली का प्रतिनिधि बताकर, अलग-अलग माध्यमों से लोगों को भ्रमित कर रहा है एवं धोखाधड़ी के प्रयास में लगा हुआ है।
इस पर उप मुख्यमंत्री जी ने बिना देरी किए सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया और संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उपमुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली श्री वीरेंद्र सचदेवा जी को उक्त घटना की जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने स्पष्ट संदेश दिया कि-“सरकार एवं संगठन की छवि धूमिल करने, जनता को भ्रमित करने तथा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
लखनऊ, थाना- गौतम पल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है तथा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सूचनाधिकारी, रतन सिंह,

_1205917420_100x75.png)
_1094193178_100x75.png)
_925992087_100x75.png)
_2141643506_100x75.jpg)