Up Kiran, Digital Desk: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और संत प्रेमानंद महाराज की बिगड़ी तबीयत को लेकर देशभर में उनके भक्त लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए केवल हिंदू समुदाय ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समाज भी खुलकर दुआ कर रहा है।
जहां वृंदावन समेत देश के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-पाठ में लगे हैं, वहीं उत्तराखंड के कलियर शरीफ में मुस्लिम भाईचारे ने भी दरगाह साबिर पाक पर चादर चढ़ाकर उनकी सलामती की फरियाद की है। लोग प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें हाथों में लेकर फूल और चादर पेश करते नजर आए।
इस खास मौके पर सिंगर राजा तुर्क, शफीक साबरी और इस्तेखार साबरी जैसे लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने आपसी भाईचारे और इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि संत प्रेमानंद महाराज जैसे संत पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं, और उनके स्वस्थ होने की कामना सभी धर्मों से की जानी चाहिए।
संत प्रेमानंद महाराज की सेहत की स्थिति
पिछले कुछ समय से महाराज जी की तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों की माने तो उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज है, जिसकी वजह से उन्हें नियमित रूप से डायलिसिस की जरूरत पड़ रही है। बताया जाता है कि साल 2006 में पेट दर्द की शिकायत के बाद इस बीमारी का पता चला था।
हाल ही में स्वास्थ्य और कमजोरी के कारण उनकी सभी आध्यात्मिक यात्राएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई थीं। फिलहाल वे वृंदावन में ही भक्तों से सीमित तौर पर मिल रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)