img

हमास व इजराइल के मध्य जारी युद्ध निरंतर खतरनाक होती जा रही है। यहूदी देश ने लगभग साढ़े 3 लाख सैनिकों को गाजा पट्टी की सीमा पर तैनात कर रखा है। इसराइल इस एक्शन के जरिए गाजा पट्टी के बड़े इलाके पर कब्जा जमा सकता है, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ सहित विश्व कई कई संस्थाएं चिंतित हैं।

हालांकि ये जंग अकेले फिलिस्तीन का ही नुकसान नहीं कर रही है बल्कि इसराइल के लिए भी खतरा बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर लेबनान की तरफ से हिज्बुल्ला भी इसराइल के कई क्षेत्रों को टारगेट कर रहा है। हिज़्बुल्ला के हमले से निपटने के लिए भी इसराइल ने तैयारी शुरू कर दी है। आक्रमण के खतरे को देखते हुए इजरायल ने अपनी उत्तरी सीमा के कई इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है।

इजरायल की फौज ने लेबनान से लगती लगभग दो किलोमीटर की एक कॉलोनी में रह रहे लोगों को निकलने को कहा है। काफी वक्त से ये इलाका हिजबुल्ला के निशाने पर रहा है। हिजबुल्ला और इजरायल के मध्य पहले भी कई झड़पें हो चुकी हैं। हिजबुल्ला ने इसराइल के उत्तरी सीमा के कई क्षेत्रों पर आक्रमण किए थे।

बीते संडे को भी हिजबुल्ला ने एक मिसाइल इजरायल की ओर दागी थी, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी। हिजबुल्ला ने इजरायल को निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी, जो लेबनान की सरहद में ही एक पत्रकार पर जा गिरी थी। इस घटना में रायटर्स के वीडियो पत्रकार इसान अब्दुल्ला की मृत्यु हो गई थी। इस हमले में अल जजीरा, एएफपी समेत कई और एजंसियों के छह पत्रकार जख्मी हुए थे। हमास अटैक के बाद गाजा पट्टी पर इजरायली फौज की कार्रवाई जारी है। 
 

--Advertisement--