_834424375.png)
Up Kiran, Digital Desk: WhatsApp में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद यूजर्स को मैसेजिंग ऐप में जल्द ही विज्ञापन दिखेंगे। मेटा ने एक नए फीचर का ऐलान किया है। यह अपडेट टैब के लिए है। इस सेक्शन में चैनल और स्टेटस देखे जा सकेंगे।
WhatsApp इस पर 2 साल से काम कर रहा है। जिसमें यूजर्स को नया कंटेंट दिखेगा। अपडेट टैब के दुनियाभर में 1.5 बिलियन डेली यूजर्स हैं। इसमें कुछ नए अपडेट जोड़े जाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।
WhatsApp के स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन दिखेंगे। यूजर्स को स्टेटस के अंदर ही विज्ञापन दिखेंगे। पर्सनल चैट में विज्ञापन नहीं दिखेंगे। यूजर मासिक शुल्क देकर अपने पसंदीदा चैनल खरीद सकते हैं। इसमें उन्हें एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलेगा।
WhatsApp नए चैनलों के लिए रिकमेंडेशन देगा। इसमें चैनल एडमिन को नए टूल्स दिए जाएंगे। जिससे उसे अच्छी रीच मिलेगी। ये बदलाव सिर्फ अपडेट टैब के अंदर ही दिखाई देंगे।
WhatsApp के इस बदलाव का असर पर्सनल चैट, ग्रुप कन्वर्सेशन और कॉल पर नहीं पड़ेगा।
--Advertisement--