पहचान पत्र हर उस नागरिक के लिए अहम कागज है जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। मगर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास डॉक्यूमेंट नहीं होता है और अगर होता भी है तो कई बार ऐसा होता है कि खो जाता है और वोटर आईडी कार्ड नहीं होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब सवाल ये कि क्या करें। कैसे वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करें वो भी घर बैठे। तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब इस खबर में जानते हैं।
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भारतीय चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट वोटर पोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन या फिर ईसीआई जीओवी डॉट इन पर जाएं और इसके लिए एनवीएस पोर्टल पर अकाउंट जरूर बना लें। यहां पर मांगी गई डिटेल्स भरकर आप लॉग इन कर सकते हैं।
अब अपना इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी कि ईपीआईसी नंबर डालें। इसके अलावा फॉर्म रिफरेंस नंबर डालकर राज्य सेलेक्ट कर लें। अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी भरें और वोटर कार्ड डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें। डाउनलोड ई ईपीआईसी पर क्लिक करेंगे तो वोटर कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इससे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की मदद से आप डुप्लीकेट आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। यही नहीं, इसके अलावा आप अपना एड्रेस चेंज कराने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
--Advertisement--