img

Up Kiran, Digital Desk: देश की सड़कों पर अब तक ओला और ऊबर का ही बोलबाला था। लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं। भारत में पहली बार ड्राइवरों का अपना ऐप लॉन्च हो रहा है। नाम है भारत टैक्सी। यह कोई प्राइवेट कंपनी नहीं चलाएगी। बल्कि ड्राइवर खुद इसके मालिक होंगे। जी हां। पूरा ऐप ड्राइवरों के कोऑपरेटिव मॉडल पर चलेगा। इसमें ड्राइवर को सौ फीसदी किराया मिलेगा। कोई कमीशन नहीं कटेगा। कोई छुपी कटौती नहीं होगी।

संसद में सरकार ने इसकी जानकारी दी। बताया कि सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड इस प्लेटफॉर्म को चलाएगी। इसमें सरकार की कोई हिस्सेदारी नहीं है। पूरी तरह ड्राइवरों का अपना संगठन है। अभी तक पचास हजार से ज्यादा ड्राइवर जुड़ चुके हैं। सिर्फ दिल्ली और सौराष्ट्र में ही 51 हजार से ऊपर रजिस्ट्रेशन हो गए। इसी वजह से भारत टैक्सी दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर ओन्ड कोऑपरेटिव बन गया है।

दिल्ली और गुजरात में शुरू हुआ ट्रायल

2 दिसंबर से भारत टैक्सी का सॉफ्ट लॉन्च हो चुका है। अभी दिल्ली और गुजरात में यह काम कर रहा है। एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। आईफोन वालों के लिए जल्द ही आईओएस वर्जन आएगा। खास बात यह है कि एक ही ऐप में बाइक ऑटो टैक्सी सब कुछ मिलेगा। यानी फर्स्ट माइल और लास्ट माइल की दिक्कत हमेशा के लिए खत्म।

ड्राइवरों को मिलेगा बड़ा फायदा

इस ऐप में ड्राइवर हर साल मुनाफे में हिस्सा पाएंगे। बोर्ड में उनका खुद का प्रतिनिधित्व होगा। डिविडेंड भी मिलेगा। यानी अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने वाले नहीं रहेंगे। वे मालिक बन जाएंगे। जो मेहनत करेंगे उसी को पूरा पैसा मिलेगा। कोई कंपनी बीच में से हिस्सा नहीं लेगी।

ऐप को बहुत आसान बनाया गया है। बुकिंग तेज होगी। इंटरफेस सादा और समझने में सरल है। सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यात्रियों को भी अच्छा अनुभव मिलेगा। कम स्टेप में राइड बुक हो जाएगी। नेविगेशन भी आसान रखा गया है।