अब ब्रॉडकास्ट मैसेज करना हुआ आसान, WhatsApp ने लॉन्च किया ये कमाल का फीचर

img

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के जरिए हम एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर सकते हैं। व्हाट्सएप करीब करीब हर 15 दिनों में अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर या अपडेट लॉन्च करता है। अब भी कंपनी यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर लेकर आई है। आइए जानते हैं कैसे इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है और क्या है यह फीचर।

कंपनी ने यूजर्स के लिए 'चैनल टूल' पेश किया है। यूजर्स अब इस टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे। व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सेवा शुरू की है। व्हाट्सएप पर यह टूल फिलहाल केवल सिंगापुर और कोलंबिया में उपलब्ध है। जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। व्हाट्सएप द्वारा लॉन्च किए गए 'चैनल' फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप पर महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने के लिए निजी तौर पर लोगों या संगठनों की सदस्यता ले सकते हैं।

WhatsApp का चैनल टूल एक तरह से ब्रॉडकास्ट टूल की तरह काम करेगा। जहां एडमिन टेक्स्ट, वीडियो, स्टिकर या पोल भेज सकता है। अनुसरण करने के लिए कोई भी चैनल आसानी से खोज सकता है। मेटा इसके लिए एक डायरेक्टरी बना रहा है। व्हाट्सएप 'चैनल' को अपडेट नामक एक टैब पर ला रहा है। इस टैब में आप जिस चैनल को फॉलो कर रहे हैं उसके लोगों के स्टेटस देखेंगे। वहीं, चैटिंग का टैब भी इससे अलग होने वाला है। चैनल के माध्यम से भेजे गए मैसेजों को 30 दिनों तक संग्रहीत किया जाएगा। ये मैसेज 30 दिनों के बाद हटा दिए जाएंगे।

 

Related News