img

इंस्टाग्राम रील का क्रेज हमने देखा है। दुनिया भर में लोग अब सब रील बना रहे हैं और छोटे बच्चे से लेकर बड़े इंसान तक आपके घर में हर कोई आजकल रील के पीछे पागल है। तो ऐसे में इंस्टाग्राम अब अपनी रील के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपने नए अपडेट लेकर आया और कंपनी के ऑफिशियल पेज पर एक आर्टिकल भी पोस्ट किया जिसमें बताया गया है कि अब आप अपनी रील को और ज्यादा अच्छे तरीके से एडवांस फीचर्स के साथ क्रिएट कर सकते हैं। उसमें क्या क्या से क्या क्या नए फीचर्स में आपको इस खबर में सब कुछ बताएंगे।

सबसे पहले कंपनी ने रील्स को और ज्यादा इम्प्रूव करने के लिए इसके फोटो क्राउड स्टोरीज में भी बहुत सारे नए ऐड ऑन किए। तो सबसे पहले इंस्टाग्राम ने फीचर निकाला है वो है अंडू और रीडू का। कंपनी ने दावा किया कि यह आपके टाइम को बहुत ज्यादा बचाता है। जब आप कोई भी रील को एडिट करना चाहते हैं तो उसमें नए टूल्स किए गए तो यह होता है।

जैसे आपने कोई इंडिविजुअल क्लिप ऐड किया है, उसमें आपने कोई चेंज किया है तो पहले क्या होता था कि आपको पूरी क्लिप डिलीट करके दोबारा से ऐड ऑन करनी होती थी, अगर उसमें कोई चेंज हो जाते थे। लेकिन अब कंपनी ने उसमें और ऑप्शन ऐड कर दिए। इससे आपको बहुत इजी होगा मैनेज करने में और बहुत कम टाइम में आप अपने को एडिट कर पाएंगे।

रील्स को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें नई मीम की फैसिलिटी मिल गई है। जिसमें आप नए क्लिप्स ऐड कर सकते हैं और ऑडियो जो है वह अलग से कैप्चर करके अपनी रील्स में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए एक नया मीडिया क्लिप हब लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही तीसरा जो फीचर है यह बहुत अमेजिंग फीचर है। इसमें आपकी क्रिएटिविटी को और एक्सपेंड करने के लिए एक न्यू टेक्स्ट स्पीच वॉइस फीचर दिया गया है और इसमें अपडेटेड फॉन्ट्स भी दिए गए। इसमें आप अलग अलग स्टाइल में अपने टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं और यह देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगता है। कुछ स्पेसिफिक ऑप्शन दिए गए थे, लेकिन आप कलर वाइज प्ले कर सकते हैं। नए नए टेक्स्ट क्रिएटिव आइडियाज डाल सकते हैं। 

--Advertisement--