Up Kiran, Digital Desk: राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद समूचे उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी ज़िलों को अति-सक्रिय रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। देवभूमि उत्तराखंड के चारों पवित्र धामों के साथ ही तमाम प्रमुख मंदिर-मठों की सुरक्षा का घेरा भी बढ़ा दिया गया है।
सीमावर्ती ज़िलों में विशेष अभियान
सोमवार शाम दिल्ली में हुए धमाके ने उत्तराखंड पुलिस को सतर्क कर दिया है। डीजीपी दीपम सेठ ने पूरे राज्य में चौकसी बढ़ाने और वाहनों की गहनता से जाँच करने के आदेश दिए हैं। खासकर उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जैसे सीमांत ज़िलों में विशेष सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस सुबह से ही न सिर्फ़ गाड़ियों की तलाशी ले रही है बल्कि उनके चालकों के पहचान पत्रों की भी सख़्ती से जाँच हो रही है। यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे चारों धाम हाई अलर्ट पर हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बढ़ी मुस्तैदी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात में ही सुरक्षा संबंधी अहम निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को पूरी तरह सचेत रहने और बारीकी से जाँच करने का आदेश दिया। पुलिस ने सोमवार रात से ही सघन चेकिंग शुरू कर दी थी। मंगलवार सुबह देहरादून के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर शहर के प्रवेश द्वारों पर हर आने-जाने वाले वाहन की कड़ाई से जाँच की जा रही है।
उत्तरकाशी और चमोली में ज़बरदस्त तलाशी
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय देहरादून से मिले निर्देशों के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री की विशेष सुरक्षा की जा रही है। ज़िले के एंट्री और एग्ज़िट पॉइंट्स पर गाड़ियों की बारीक जाँच चल रही है। इसके अलावा सभी बॉर्डर बैरियर पॉइंट्स होटल ढाबों बस अड्डों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस का तलाशी अभियान ज़ोरों पर है। पुलिस उपाधीक्षक थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी गश्त और तलाशी में जुटे हैं।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)