_2133336291.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तराखंड पुलिस को दो साल से जिस महिला की तलाश थी, आखिरकार वह उनके शिकंजे में आ गई। स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों से अनैतिक काम कराने वाली हिमांशी उर्फ टीना को पुलिस ने मंगलवार देर शाम अरेस्ट कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग ने पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार, हिमांशी मूल रूप से हापुड़ के नई आबादी कोटी गेट की रहने वाली है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलती रही और स्पा सेंटर का नाम भी नए सिरे से रखकर अलग-अलग जगहों से अवैध गतिविधियाँ संचालित करती रही। इससे पुलिस की गिरफ्तारी लंबे समय तक टलती रही।
उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पहले कई पुरुषों और महिलाओं को जेल भेजा जा चुका है। लेकिन मुख्य आरोपित हिमांशी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में आसानी होगी।
देहरादून में पिछले कुछ वर्षों से स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। कई बार छापेमारी और धरपकड़ की कार्रवाई में संचालक जेल भेजे गए हैं। पुलिस का मानना है कि ताज़ा गिरफ्तारी से और अहम खुलासे हो सकते हैं।
फिलहाल आरोपी महिला से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, अदालत की निगरानी में पुलिस आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी।
--Advertisement--