त्योहार करीब है तो अक्टूबर महीने के पहले ही दिन आम आदमी पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपए का इजाफा हो गया है। तो अब एक गैस सिलेंडर के लिए 1731 रुपए चुकाने होंगे. तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 2 रुपए का इजाफा हुआ है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी.
1 सितंबर को ओएमसी ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 2 रुपए की कटौती की थी. ठीक एक महीने बाद कीमत में भारी बढ़ोतरी की गई है. इसलिए कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1522 रुपए से बढ़कर 1731.50 रुपए हो गई है. अगस्त में मोदी सरकार ने देशभर के सभी कनेक्शन धारकों के लिए घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद एक महीने के भीतर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.
वाणिज्यिक और घरेलू दोनों एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने के पहले दिन परिवर्तित की जाती हैं। इससे पहले अगस्त महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 99.75 रुपए की कटौती की थी.
हालांकि, घरेलू सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए गैस की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। इसलिए घरेलू गैस सिलेंडर 906 रुपए में ही मिलेगा.
--Advertisement--