
BLA Attack on Pakistan Army: पाक के बलूचिस्तान प्रांत में एक मर्तबा फिर से आतंकी हमले ने दहशत फैलाने में कामयाबी हासिल की है। इस बार बलूच आतंकवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान सेना को निशाना बनाते हुए नोश्की इलाके में एक बड़ा हमला किया। ये हमला भारतीय पुलवामा हमले से कई मायनों में मिलता-जुलता है, जिसमें आत्मघाती हमले और विस्फोटक उपकरणों का उपयोग किया गया।
बलूचिस्तान के नोश्की में सुरक्षाबलों की सात बसों और दो कारों से बना एक काफिला अटैक का शिकार हुआ। पाकिस्तान के अफसरों के मुताबिक, इस हमले में पांच पाकिस्तानी फौजियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं। बीएलए ने दावा किया है कि इस हमले में करीब 90 सैनिक मारे गए हैं, जो हमला के बाद के आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं।
पाकिस्तानी अफसरों का कहना है कि हमले में एक बस को व्हीकल बॉर्न आईईडी (VBIED) से निशाना बनाया गया, जो संभवतः आत्मघाती हमला था। वहीं, दूसरी बस पर रॉकेट से संचालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जो क्वेटा से ताफ्तान जाने वाली रास्ते पर हुआ। नोश्की और FC कैंप में इलाज कर रहे घायल जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है और SHO सुमालानी ने आशंका जताई है कि मृतकों और घायलों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।
हमले के बाद बीएलए के दावा
बीएलए ने दावा किया कि काफिले में आठ बसें थीं, जिनमें से एक पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके बाद बीएलए दस्ते ने एक और बस को घेर लिया और उसमें सवार सभी सैनिकों को मार गिराया, जिससे दुश्मन के हताहतों की संख्या बढ़कर 90 हो गई।