img

Up Kiran, Digital Desk: भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन का मौन व्रत रखने के बाद प्रशांत किशोर ने जो घोषणाएं कीं वो बिहार की राजनीति में भूचाल ला सकती हैं। हार ने उन्हें तोड़ा नहीं बल्कि और मजबूत बना दिया है।

90 प्रतिशत संपत्ति बिहार को सौंपेंगे PK

प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि दिल्ली वाला घर छोड़कर बाकी सारी अचल संपत्ति और भविष्य में होने वाली आय का नब्बे फीसदी हिस्सा वे बिहार की जनता को समर्पित कर देंगे। पहले ही 99 करोड़ रुपये जन सुराज को दे चुके हैं। अब आगे की कमाई भी बिहार के काम आएगी।

15 जनवरी से शुरू होगी बिहार संकल्प यात्रा

जन सुराज के बैनर तले 15 जनवरी से पूरे बिहार में संकल्प यात्रा निकलेगी। इस दौरान PK राज्य के डेढ़ लाख से ज्यादा वार्डों में उन महिलाओं से मिलेंगे जिन्हें दस हज़ार रुपये की सरकारी मदद मिली है। साथ ही दो लाख रुपये की अगली किस्त के लिए फॉर्म भी भरवाएंगे।

नीतीश कैबिनेट पर बरसे प्रशांत किशोर

मौन व्रत तोड़ते ही प्रशांत किशोर ने नीतीश मंत्रिमंडल पर तीखा हमला बोला। उनका कहना था कि कुछ लोग सिर्फ पिता के नाम पर मंत्री बने हैं। भ्रष्ट और आपराधिक छवि वालों को जगह दी गई है। मोदी शाह और नीतीश अब बिहार की चिंता नहीं करते क्योंकि वोट खरीद लिए गए हैं।

जनता से मांगा एक-एक हज़ार रुपये का चंदा

प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि अब किसी पार्टी की सलाहकार की नौकरी नहीं करेंगे। सिर्फ बिहार पर ध्यान रहेगा। पैसा खत्म हुआ तो जनता से एक-एक हज़ार रुपये मांगेंगे। क्राउड फंडिंग से चुनाव लड़ेंगे लेकिन बिहार की जनता को कभी नहीं छोड़ेंगे।

कितनी है PK की दौलत?

पिछले तीन साल में प्रशांत किशोर ने 241 करोड़ रुपये कमाए। उसमें से 99 करोड़ जन सुराज को दिए। 31 करोड़ जीएसटी और 20 करोड़ इनकम टैक्स चुकाया। अभी उनकी कुल संपत्ति करीब 55-60 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। ज्यादातर अब बिहार के नाम होनेवाली है।