बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी अभियान का शंखनाद करने जा रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत के लिए उन्होंने एक बहुत ही खास जगह चुनी है - समस्तीपुर, जो कि भारत रत्न और सामाजिक न्याय के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली है.
कर्पूरी ठाकुर की धरती से विपक्ष पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में दो बड़ी चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं, पहली समस्तीपुर में और दूसरी बेगूसराय में. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है, और कर्पूरी ठाकुर की धरती से अभियान की शुरुआत करना बीजेपी की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इसी साल मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा था. इस कदम के जरिए बीजेपी पिछड़ों और अति पिछड़ों के बीच एक बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है.
'जंगलराज' बनाम विकास: उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी अपने भाषण में एनडीए सरकार के विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश करेंगे और साथ ही, आरजेडी के शासनकाल यानी 'जंगलराज' के दिनों की याद दिलाकर विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला बोलेंगे. गुरुवार को ही उन्होंने एक बयान में कहा था कि बिहार की जनता 'जंगलराज' के उस दौर को अगले 100 साल तक नहीं भूल पाएगी.
एनडीए में दिख रहा उत्साह: प्रधानमंत्री की इन रैलियों को लेकर एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. समस्तीपुर की रैली में एनडीए के कई बड़े नेता, जिनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हैं, मौजूद रहेंगे. यह साफ है कि बीजेपी इस चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है और पीएम मोदी की रैलियों के साथ ही राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ना तय है.

 (1)_1726925751_100x75.jpg)
 (1)_837851864_100x75.jpg)
_604932874_100x75.jpg)
