img

Amarnath Yatra: सूत्रों की मानें तो अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान में साजिश रची जा रही है। खबरों के मुताबिक लश्कर के नंबर दो आमिर अब्दुल रहमान मक्की ने लाहौर और बहावलपुर में ज्यादा से ज्यादा हथियार पहुंचाने के लिए मीटिंग की थी। इस मीटिंग का एजेंडा अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरे रूट पर अलग-अलग जगहों पर हमला करने के लिए कम से कम चार अमेरिकी निर्मित हथियार जम्मू-कश्मीर में भेजना था।

जैश के आतंकियों की दूसरी मीटिंग भी बहावलपुर में हुई। मुफ्ती अब्दुल रऊफ ने पाकिस्तानी आईएसआई और आतंकियों के साथ मिलकर यह मीटिंग की। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर्स और मुखबिरों को फंडिंग करके सक्रिय करने को कहा गया है। साथ ही घाटी के अंदर ही नहीं बल्कि जम्मू में भी हथियार भेजकर आत्मघाती हमले करने की साजिश रची गई है।

हमारे सहयोगी को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि इस समय पाकिस्तान की 10 कोर को आशंका है कि भारत हमला करेगा और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाएगा।

भारत की ओर से खतरे के चलते हमारे सहयोगी को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है - 649 मुजाहिद बटालियन (बरोह), 65 फ्रंटियर फोर्स (तंदर)।

पाकिस्तान की 4 कोर की 5 विंग बहावलपुर में हैं जो भारत के अनूपगढ़ से मिलता जुलता है। ऐसा कहा जाता है कि बहावलपुर में जैश का आतंकी कैंप है।

--Advertisement--