
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के लिए नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। यह जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन को सौंपी गई है। हेसन ने विराट कोहली के साथ RCB में लंबे समय तक काम किया है, इसलिए उन्हें कोहली का 'दोस्त' भी कहा जा रहा है।
50 वर्षीय माइक हेसन को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ कोचिंग का अनुभव है और फिलहाल वह पाकिस्तान में ही मौजूद हैं। PCB ने बताया कि हेसन का कार्यकाल 26 मई से शुरू होगा, हालांकि इस अनुबंध की अवधि का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट दो वर्षों का हो सकता है।
हेसन की पहली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज होगी, जो 25 मई से शुरू हो रही है। इस सीरीज में कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दो मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में और बाकी के तीन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे।
गौरतलब है कि माइक हेसन ने 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड की टीम को कोचिंग दी थी और उनकी अगुवाई में टीम ने कई सफलताएं हासिल की थीं। इसके बाद वह IPL में RCB के साथ जुड़े और 2023 तक टीम का हिस्सा रहे। हालांकि RCB उनके कार्यकाल में खिताब नहीं जीत सकी।
हेसन से पहले पाकिस्तान टीम के अंतरिम कोच अकीब जावेद थे, जिन्होंने गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हेसन की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा नाम बताया है।
माइक हेसन का यह कार्यकाल पाकिस्तान क्रिकेट को एक नई दिशा देने के लिए अहम माना जा रहा है, खासकर टी20 और वनडे फॉर्मेट में।
--Advertisement--