img

2023 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम का सफर खत्म हो गया। इंग्लैंड और पाकिस्तान के मध्य लीग स्टेज का लॉस्ट मैच खेला गया। इन दोनों टीमों का। जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हराकर उनके सफर का अंत कर दिया। हालांकि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की रास्ता जो था वो आसान नहीं था क्योंकि पाकिस्तान को इंग्लैंड को कम से कम 287 रनों से हराया था या फिर 338 रनों का टारगेट 40 बॉल में चेज करना था जो कि मुमकिन नहीं था।

सभी लोग जानते थे कि पाकिस्तान टीम यहां से बाहर हो ही जाएगी पर इस तरीके से पाकिस्तान के सफर का अंत होगा, यह शायद किसी ने सोचा ही नहीं था। कुल नौ मैच खेले पाकिस्तान की टीम ने जिसमें से वह चार मैच जीतने में ही कामयाब रही और इसी के साथ आठ अंक लेकर पाकिस्तान की टीम को वापस लौटना पड़ेगा।

वहीं इस हार का जिम्मेदार कौन है जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम लगातार बुरी तरीके से हारती रही। इस पर कई सारी चर्चाएं हुई। कई सारी बहस हो रही है।

बाबर आजम ने कहा, बिल्कुल, यह हमारे लिए काफी डिस अपॉइंटमेंट परफॉर्मेंस थी। अगर हम साउथ अफ्रीका वाला मैच जीत जाते तो कोई अलग कहानी लिखी जा सकती थी। पर हां हमने गलतियां की। हमने गेंदबाजी में, बल्लेबाजी में और फील्डिंग में तीनों डिपार्टमेंट में गलतियां की। 

--Advertisement--