img

वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से हुआ। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की और 344 का बड़ा स्कोर बना दिया। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। पाकिस्तान कैसा हाल? सबसे बड़ी भूमिका निभाई कुसल मेंडिस ने जिनके बल्ले से मात्र 77 गेंदों में 122 रनों की विस्फोटक पारी निकली। उनके अलावा सदीरा, समर, विक्रमा ने भी बेहतरीन शतक लगाया।

कैच को लेकर हो रहा बवाल

मेंडिस ने मात्र 65 गेंदों में अपना शतक लगाया था और जब तक वो क्रीज पर थे पाकिस्तानी गेंदबाजों की शामत आई हुई थी। और फिर 29वें ओवर में हसन अली की गेंद पर मेंडिस ने एक बड़ा शॉट खेला और डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इमाम उल हक ने ये कैच लपका। इमाम ने कैच तो बखूबी लपका किंतु, इस दौरान स्क्रीन पर जो देखा उससे सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पाकिस्तान टीम ने बेईमानी किया।

असल में ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इमाम ने जहां पर कैच पकड़ा था वहां पर मैदान में बाउंड्री की रस्सी का निशान बना हुआ था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने बाउंड्री को पीछे से खिसकाया हो। बस फिर क्या था ट्विटर पर कई यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए कि क्या पाकिस्तान टीम ने फील्डिंग में चीटिंग की है?

ये सवाल इसलिए भी खड़ा हुआ है क्योंकि इस मुकाबले से पहले हैदराबाद में ही पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर हुई थी। उस मैच में भी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें बाउंड्री का निशान मैदान पर साफ दिख रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे बाउंड्री को पीछे खिसकाया गया है। अभी पाकिस्तान जानबूझकर किया है या पहले से ही बाउंड्री ऐसी थी ये साफ नहीं है। हालांकि ये भी वाजिब तर्क है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाउंड्री को पीछे खिसकाया होता तो उसका कोई न कोई वीडियो जरूर सामने आ चुका होता। ऐसा कोई वीडियो अबतक सामने नहीं आया है। ऐसे में किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है। 

--Advertisement--