
Up Kiran, Digital Desk: वेब सीरीज 'पंचायत' में अपने शानदार अभिनय से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर आसिफ खान को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर वायरल हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उन्हें शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन, अब आसिफ खान ने खुद सामने आकर इन सभी खबरों का खंडन किया है और अपनी तबीयत को लेकर सच्चाई बताई है।
आसिफ खान ने साफ किया है कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था, बल्कि पेट में गैस की इतनी गंभीर समस्या हो गई थी कि वो हार्ट अटैक जैसी लग रही थी। उन्होंने बताया, "मैं वाराणसी में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहा था। तभी मुझे अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा, सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी और मेरा बायां हाथ भी दर्द करने लगा।" उनके लक्षणों को देखकर आस-पास के लोगों और उन्हें खुद भी यही लगा कि शायद हार्ट अटैक आ गया है।
उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ईसीजी (ECG), इको (Echo) और खून की जांच सहित कई टेस्ट किए। टेस्ट के नतीजे आने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके दिल में कोई समस्या नहीं है। यह सिर्फ पेट में गैस की बेहद गंभीर समस्या (एसिडिटी) थी।
इस खबर के बाद आसिफ ने राहत की सांस ली है और अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनकी सलामती की दुआ की। डॉक्टरों ने आसिफ को अपनी डाइट बदलने की सलाह दी है। उन्होंने बताया, “डॉक्टरों ने मुझसे कहा है कि अब मुझे मांसाहारी खाना और तेल वाला भोजन पूरी तरह से छोड़ना होगा। मुझे सिर्फ उबला हुआ भोजन खाना है और समय पर सोना है।”
--Advertisement--