नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट - 3 के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद संसद सत्र की भी प्रतीक्षा खत्म हो गयी है। संसद सत्र 24 जून से शुरू होकर तीन जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने ले साथ ही लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भो होना है। इसके अलावा संसद सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण भी होगा।
संसद सत्र की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आगामी 24 जून को संसद सत्र शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा। इसी तरह 27 जून से 3 जुलाई तक राज्यसभा का पहला सत्र आहूत किया गया है। इस संक्षिप्त सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अपनी नई मंत्रिपरिषद का संसद से परिचय भी कराएंगे। इसी तरह अन्य स्थाई कार्य भी संपन्न होंगे।
गौरतलब है कि नई लोकसभा का यह पहला संसद सत्र होगा। बीजेपी इस बार बहुमत के साथ सत्ता में नहीं लौटी है, हालांकि एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त है। एनडीए सरकार के पास लोकसभा में 293 सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी के पास 240 सीटें हैं। इसी तरह विपक्षी गठबंधन इंडिया के पास लोकसभा की 233 सीटें हैं। नई लोकसभा में विपक्ष भी मजबूती से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
