झारखंड में 16 फरवरी से आयोजित होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में फेरबदल किया गया है. यह निर्णय झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बोर्ड बैठक में लिया गया है।
इस फेरबदल के अनुसार, अब बोर्ड परीक्षाओं में ओएमआर शीट शामिल नहीं होगी। अब सिर्फ पेन-पेपर आधारित बोर्ड एग्जाम होंगे। वर्ष 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में पचास अंकों की लिखित परीक्षा, 30 अंकों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी।
बोर्ड बैठक के उपरांत लिए गए फैसले में कहा गया है कि एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों को एक ही question paper मिलेगा, जिसमें बहुविकल्पी और सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्नों का उत्तर एक ही आंसर शीट में देना होगा।
बहुविकल्पी और सब्जेक्टिव प्रश्नों के अंकों में भी चेंजेस किया गया है। ये बदलाव साल 2024 से ही लागू हो जाएगा. इसके अलावा साल 2025 से कुछ और बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके तहत 2025 से ऑब्जेक्टिव प्रश्न बीस प्रतिशत, सब्जेक्टिव 60 प्रतिशत और प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट 20 प्रतिशत होगा।
--Advertisement--