Up kiran,Digital Desk : दिसंबर का महीना शुरू होते ही मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे उत्तर प्रदेश में पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी-ठंडी पछुआ हवाओं ने अचानक से सिहरन बढ़ा दी है। रविवार को तो दिन भर इतनी तेज हवाएं चलीं (लगभग 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) कि धूप में भी लोगों को ठंड का अहसास होता रहा।
मौसम विभाग की मानें तो यह तो अभी शुरुआत है! आने वाले दो-तीन दिनों में पश्चिमी यूपी में दिन और रात, दोनों का तापमान 2 से 4 डिग्री तक और गिर सकता है। यानी असली वाली ठंड अब दस्तक दे चुकी है।
कहां रही सबसे ज्यादा ठंड?
रविवार की रात को सबसे ज्यादा ठिठुरन बरेली में महसूस की गई, जहां रात का पारा लुढ़ककर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद इटावा और नजीबाबाद में भी रातें काफी सर्द रहीं।
लखनऊ का हाल भी बेहाल
राजधानी लखनऊ का भी कुछ ऐसा ही हाल है। रविवार को दिन भर चली तेज हवाओं ने धूप का सारा असर खत्म कर दिया और शाम होते-होते हवा में अच्छी-खासी ठंडक महसूस होने लगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन बर्फीली हवाओं का असर लखनऊ में भी दिखेगा और अगले कुछ दिनों में यहां भी दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी।
अब कोहरा भी करेगा परेशान
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि मंगलवार से तराई वाले इलाकों के साथ-साथ कई जगहों पर सुबह और शाम के वक्त हल्का से लेकर मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
तो अब अपने गर्म कपड़े और चाय-कॉफी के कप तैयार रखिए, क्योंकि दिसंबर की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है!
_1419039821_100x75.png)
_1207715803_100x75.png)
_927979696_100x75.png)
_354444583_100x75.png)
_515023785_100x75.png)