Up Kiran, Digital Desk: गुवाहाटी से सीधी और सख्त बात। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को मैदान में उतरकर साफ-साफ कह दिया कि अब असम में कोई बाहुबली नहीं चलेगा। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों का खेल खत्म।
हिमंत ने पुरानी सरकारों पर तंज कसा। बोले कि पहले तुष्टिकरण के चक्कर में लोगों को खुली छूट दे दी गई थी। नतीजा ये हुआ कि हजारों एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हो गए। लेकिन अब वो दौर गया। हम असम की मिट्टी और यहाँ के मूल निवासी खिलंजिया समुदाय की संस्कृति को किसी भी कीमत पर बचाएंगे।
मुख्यमंत्री ने हँसते हुए बताया कि अब हालत ये है कि जैसे ही जेसीबी की आवाज सुनाई देती है दूर-दराज के अतिक्रमणकारी चिल्लाने लगते हैं – “भागो भाई, असम सरकार आ गई!”
बीते 24 घंटे की सबसे बड़ी खबर बंगाईगांव से आई। वहाँ पुलिस और प्रशासन ने मिलकर करीब 15 एकड़ जमीन को कब्जामुक्त करा दिया। बुलडोजर चला और देखते ही देखते अवैध मकान-दुकानें धराशायी।
हिमंत सरमा ने चेताया कि जो लोग सोचते हैं कि चुपचाप कब्जा बढ़ाते रहेंगे और कोई कुछ नहीं बोलेगा, वो गलतफहमी में हैं। अब कानून अपना काम करेगा। अगर खुद नहीं हटे तो सरकार “मदद” कर देगी।
लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि असम में पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री आया है जो बोलता नहीं सिर्फ करके दिखाता है। मूल निवासियों में खुशी की लहर है। सब कह रहे हैं – अब हमारी जमीन और हमारी पहचान सुरक्षित है।
_560975699_100x75.png)
_1188303695_100x75.jpg)
_1839291933_100x75.png)
_830184403_100x75.png)
_314583386_100x75.png)