छत्तीसगढ़ स्थित बलरामपुर जिले में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों को परिवहन शर्तों के उल्लंघन करने पर ट्रक में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा है और सभी विस्फोटक जब्त की है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से दो ट्रक सहित करीब सात टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक समाग्री बरामद की गई है। जिसकी कीमत ₹25,50,000 बतायी गई है। चेकिंग के दौरान ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 15 सी एस 9094 का चालक मुन्ना यादव पिता बिरजू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश जो इस पेसर ब्लास्ट लिमिटेड बेरला बेमेतरा कंपनी छत्तीसगढ़ से लेकर के सिंगरौली मध्यप्रदेश जा रहा था।
इस दौरान ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 5138 का वाहन चलाक नन्दजी तिवारी पिता स्वर्गीय अम्बिका तिवारी निवासी पलामू झारखण्ड और हेल्पर सूरज कुमार पिता परमेश्वर निवासी परासी पलामू झारखण्ड, विस्फोटक लेकर विशाखापटनम आन्ध्रप्रदेश से सोलार इण्डस्ट्रीज इण्डिया लिमिटेड गनियारी बैढन, सिंगरौली मध्यप्रदेश जाने के लिए निकले थे। दोनों वाहनों में 30 30 टन विस्फोटक समाग्री अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था।
--Advertisement--