Shameful act of police constable: राजस्थान के जालौर जिले में एक ऐसी घटना ने सुर्खियां बटोरीं, जिसने न सिर्फ पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाए बल्कि आम जनता के बीच आक्रोश की लहर भी पैदा कर दी।
सरवाना पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल हनुमान राम को हाईवे किनारे अपनी स्विफ्ट कार में एक महिला के साथ बिना कपड़ों के आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
घटना कुछ दिन पुराना बताया जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हनुमान राम अपनी कार में हाईवे के किनारे रुका हुआ था। उस वक्त कार में एक महिला भी मौजूद थी, जो कथित तौर पर नग्न अवस्था में थी। राहगीरों की नजर इस नजारे पर पड़ी तो किसी ने मोबाइल निकाला और वीडियो बना लिया। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रही शर्मनाक हरकत ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया। कई यूजर्स ने कहा कि जब कानून के रखवाले ही जब ऐसे काम करेंगे, तो आवान कैसे इन पर भरोसा करेगी।
वीडियो के वायरल होने के बाद जालौर के पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल हनुमान राम को निलंबित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांचोर के डीवाईएसपी कांबले शरण गोपीनाथ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच जारी है।
_1364358292_100x75.png)
_1335910733_100x75.png)
_951361702_100x75.png)
_40360946_100x75.png)
_1306730870_100x75.png)